क्रिकेट क्रिकेट के प्रशंसकों के लिए सबसे बड़ा दुख जब उत्पन्न होता है जब कोई क्रिकेट मैच बारिश की वजह से रद्द किया जाता है जैसा कि ऑस्ट्रेलिया और भारत के दूसरे T20 के दौरान हुआ भारत पहला t20 4 रन से हारा जिस में डकवर्थ लुईस नियम आधारित था जिसके कारण भारत को 4 रनों से हार का सामना करना पड़ा इसे क्रिकेट का सबसे पेचीदा नियम भी कहा जाता है क्योंकि अधिक लोगों को यह समझ नहीं आता।
क्या है डकवर्थ लुईस नियम
इस नियम का अविष्कार करने वाले हैं आँकड़ों के जानकार फ़्रैंक डकवर्थ और टोनी लुइस है इन दोनों ने डकवर्थ लुईस नियम बनाया और उन्हीं के नामों पर इस नियम को आज दुनिया भर में जाना जाता है इन दोनों के द्वारा बनाए गए इस नियम को आईसीसी के द्वारा आयोजित सभी क्रिकेट मैचों पर बारिश से प्रभावित हो जाने पर लगाया जाता है।
डकवर्थ लुईस नियम का आधार
यह नियम मैच के दौरान इन दो आधारों पर संचालित किया जाता है एक मैच में बचे हुए ओवर और दूसरा बचे हुए विकेट कोई भी टीम इन दोनों चीजों पर ही मैच के दौरान अधिक से अधिक रन बनाने की कोशिश करती है।
हमें इस सूची से पता चलता है कि कोई भी मैच शुरुआत में 100% साधनों के साथ शुरू होता है तथा आगे बढ़ने के साथ साधन भी कम होते हैं। शुरुआत में 50 ओवर 10 विकेट के साथ टीम शुरुआत करें तो उसके पास 100% साधन उपलब्ध रहता है।
उदाहरण-
मान लीजिए कि पहली टीम ने 50 ओवर में बनाए - 250 रन,और दूसरी टीम 40 ओवर में 5 विकेट खो कर 199 रन बना चुकी है और बारिश शुरू हो जाती है और लंबे समय तक नहीं रुकती है तो डकवर्थ लुईस सिस्टम को लागू किया जाता है।
पहली टीम ने 50 ओवर खेले यानी उसने 100% साधनों का उपयोग किया और दूसरी टीम ने 40 और खेलें और उसके पास 10 और और 5 विकेट शेष है इस प्रकार टीम के पास 27.5% साधन बचे हुए है। क्योंकि पहली टीम ने 100% साधनों का उपयोग किया वह दूसरी टीम ने अपने 72.5% साधनों का प्रयोग किया, पहली टीम और दूसरी टीम के साधनों को आपस में घटाया जाएगा।
ज़ाहिर है कि दूसरी टीम को पहली के मुक़ाबले कम साधन इस्तेमाल किए क्या कह सकते हैं कम मिले इसलिए दूसरी टीम का लक्ष्य साधनों के अनुपात में घटाना होगा यानि -
72.5 / 100.
पहली टीम ने बनाए थे - 250. मतलब दूसरी टीम का लक्ष्य होगा 250 x 72.5 / 100 = 181.25,पहली टीम को जीत के लिए चाहिए थें 182 पर वो तो पहले ही 199 रन बना चुकी है इसलिए वो विजेता हुई 18 रन से.
0 comments:
Post a Comment